
अभियान के प्रारंभ में शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय शिवपुरी की एनसीसी इकाईयों द्वारा स्वच्छता सेमीनार का आयोजन किया गया। जिसमें महाविद्यालय की ए कंपनी के एनसीसी अधिकारी लेफ्टीनेट गजेन्द्र कुमार सक्सेना द्वारा कैडेटों को स्वच्छ रहने एवं अपने घर वातावरण को स्वच्छ रखने के तरीके बताए। श्री सक्सेना ने कहा कि प्रत्येक कैैडिट को अधिक से अधिक लोगों को स्वच्छ रहने के लिए प्रेरित करना चाहिए एवं शौच मुक्त भारत का सपना साकार करने में अपना योगदान देना चाहिए।
इस अवसर पर प्राचार्र्य डॉ. एस.एच कुर्र्रेशी द्वारा छात्र केडेटों को महाविद्यालय परिसर स्वच्छ रखने हेतु प्रेरित किया गया। कार्यक्रम के उपरांत प्राचार्र्य द्वारा केडेटों को स्वच्छता हेतु शपथ दिलाइ गर्ई। कार्र्यक्रम में आभार व्यक्त ले. गुलाब जाटव द्वारा किया गया।
कार्र्यक्रम अर्डर अफसर संतोष पाल, मक्खन शाक्य, सुभम तिवारी के साथ-साथ एनसीसी इकाईयों के लगभग एक सैैकड़ा से अधिक केडेट उपस्थित थे।