सांसद सिंधिया ने कोलारस में कोटा रोड से अटारा रोड का किया भूमि पूजन

कोलारस। कोलारस विधानसभा क्षेत्र में प्रधानमंत्री ग्राम सडक़ योजना के अन्तर्गत कोटारोड़ से अटारा तक बनने वाली सडक़ का आज शनिवार प्रात:11 बजे पूर्व केन्द्रीय मंत्री एवं शिवपुरी-गुना के लोकसभा सांसद श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधिया द्वारा भूमि पूजन किया गया। जो 50 लाख रूपये की लागत एवं 1.5 किमी लम्बाई की बनाई जायेगी। 

सर्वप्रथम कांग्रेस नेता भरतसिंह चौहान, स्वरूप धाकड़, सेवक जाटव, प्रकाश धाकड़, दौलतसिंह धाकड़, देवेन्द्र जैन, राजकुमार द्वारा फूलमाला एवं साफा बांधकर सिंधिया का स्वागत किया गया। कार्यक्रम का संचालन ओ.पी. भार्गव एवं दौलतसिंह धाकड़ द्वारा किया गया। 

सिंधिया ने भूमिपूजन समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि मैं आज रात्री में ही अटेर से चुनाव प्रचार कर लौटा हूँ वहां प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह की तीन दिन नींद हराम कर दी। भगवान ने चाहा तो अटेर से कांग्रेस की सीट पर विजय होंगे। उन्होंने कहा कि आज अटारा के लिए मैं आपको सडक़ दे रहा हूँ जो आपके गांव तक बनेगी।

मुझसे इस सडक़ को पूर्व में मांगा गया था वह मांग आज आपकी पूरी हो चुकी है। क्षेत्र का विकास करना मेरा दायित्व है आप मेरे परिवार के सदस्य हो। उन्होंने प्रदेश सरकार पर प्रहार करते हुए कहा कि सरकार ने आज नवयुवा पीढ़ी एवं महिलाओं को कोई योजना नहीं बनाई प्रदेश में व्यापम के नाम पर करोड़ों रूपये फीस के नाम पर लेकर प्रदेश का खजाना भरा जा रहा है। 

मैंने अपने संसदीय क्षेत्र शिवपुरी में मेडीकल कॉलेज, इंजीनियरिंग कॉलेज, फोरलाईन, जिला चिकित्सालय स्वास्थ्य केन्द्र में 300 पलंग एवं भवन, पॉलीटेक्निक कॉलेज स्वीकृत कराकर उसे मूर्त रूप दिया है। लेकिन प्रदेश की भाजपा सरकार ने सुन्दर शिवपुरी को सीवर लाईन एवं सिंध योजना को धरातल पर क्रियान्वयन ठीक प्रकार से न करते हुए शिवपुरी को चारों ओर नरकमय तब्दील कर दिया है। 

प्रदेश सरकार जनता की समस्याओं पर ध्यान न देकर योजनाओं के क्रियान्वयन में रोढ़े अटका रही है। सभा को विधायक रामसिंह यादव एवं अनेक नेताओं ने सम्बोधित किया। 

इस अवसर पर कांग्रेस प्रवक्ता हरवीरसिंह रघुवंशी, कांग्रेस अध्यक्ष सोहन गौड़, ओ.पी. भार्गव, धर्मेन्द्र जैन, भरतसिंह चौहान, सीताराम रावत, महेन्द्र यादव खतौरा, कमलेश यादव, पवन शिवहरे, महेन्द्र जैन काका, हरिशंकर धाकड़, इन्द्रजीत धाकड़, धमेन्द्र रावत, मनीष शर्मा, किसान जिला अध्यक्ष सुरेश राउरखेड़ा, रघुराज धाकड़, भूपेन्द्र यादव, भगवत शर्मा सहित अनेक कांग्रेस जन साथ थे।