
उक्त जानकारी कांग्रेस जिला प्रवक्ता हरवीर सिंह रघुवंशी ने बताया कि सांसद श्री सिंधिया अपने निर्धारित कार्यक्रमों के तहत आज 9 अप्रैल (रविवार) 9:15 परजन संपर्क बॉम्बे कोठी, 9:45 पर भगवान महावीर शोभारथ यात्रा में शामिल होंगे। उपरांत शिवपुरी से 10:15 पर मडीखेडा पहुंचकर जलावर्धन योजना के कार्यों निर्मित इंटैकबाल का इंस्पेशन।
उपरांत 11 बजे सतनवाडा में वाटर फिल्टर प्लांट एनटीपीसी. के तरह निर्माधीन कॉलेज एवं ट्रेनिंग सेंटर का निरीक्षण। उपरांत 12 बजे नोहरी कलां में मेडीकल कॉलेज के कार्य निरीक्षण तथा शिवपुरी, में पोलिटेक्निक कॉलेज का निरीक्षण। उपरांत 1 बजे कोलारस पहुंचकर ब्लॉक अध्यक्ष सोहन गौड के निवास पर शोक संवेदना। उपरांत कोलारस विधानसभा के ग्राम लगदा में प्रधानमंत्री सडक एवं ब्रिज का भूमिपूजन।
समय दोपहर 1:30 बजे। उपरांत कोलारस विधानसभा के खेराई ग्राम में प्रधानमंत्री ग्राम सडक का भूमि पूजन समय सांय 3 बजे। उपरांत षिवपुरी में सांय 4 बजे जिला महिला कांग्रेस की बैठक में भाग लेंगे। उपरांत सांय 5 बजे षिक्षक अध्यापक संघ के होली मिलन समारोह में शामिल होंगे। उपरांत 6 बजे सिंधिया फ्रेंड्स क्लब की बैठक लेंगे।
उपरांत बॉम्बे कोठी पर 7 से 8 तक निर्वाचित जन प्रतिनिधियों की बैठक उपरांत रात्रि 8 बजे शिवपुरी में आयोजित वात्सल्य समूह के कार्यक्रम रिश्तों की मिठास कार्यक्रम में भाग लेंगे। 10 अप्रैल (सोमवार)सुबह 9:30 बजे जनसंपर्क। 10 बजे जिला कलेक्टेड में विकास कार्यों की समीक्षा उपरांत शिवपुरी से 11:30 बजे गुना को प्रस्थान करेंगें।