
श्री सिंधियां ने करीब आधा घंटा रूककर परिजनों से सहानभुति पूर्व भेंट की। इस मौके पर डॉ ए एल शर्मा, डॉ बीके शर्मा, वरिष्ठ पत्रकार अनुपम शुक्ला, वीरेंद्र भुल्ले, तपन अरोरा, मुकेश जैन के अलावा विधायक रामसिंह यादव नगर पालिका अध्यक्ष मुन्नालाल कुशवाह, अजय प्रताप सिंह चौहान, हरबीर सिंह रघुवंषी, सिद्धार्थ लढ़ा, रामकुमार पाण्डेय, महेश भार्गव, सुनील सक्सेना, विनोद षर्मा , राजेंद्र भार्गव, भूषण भार्गव, सुनील भास्कर आदि अनेक गणमान्य लोग मौजूद थे।