बालाजी धाम पर धूमधाम से मनेगी हनुमान जयंती, तैयारी पूर्ण

शिवपुरी। हनुमान जयंती के पावन अवसर पर हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी तैयारियां पिछले एक माह से चल रही है। यहां पर हनुमान जयंती को धूमधाम से मनाने की तैयारियां लगभग पूर्ण हो चुकी हैं। हनुमान जयंती के दिन ही मंदिर की 17 वीं वर्षगाँठ भी है।  

शहर भर में पोस्टर बैनर लगाकर लोगों से हनुमान जयंती के अवसर पर बालाजी धाम मंदिर पर होने वाले कार्यक्रमों में आने की अपील की की गई है । मंदिर पर रंग रोगन का कार्य समाप्त हो चुका है पंच कुंडी महायज्ञ की यज्ञशाला बना कर तैयार कर दी गई है एगार्डन की सफाई इत्यादि भी की गई है। बालाजी धाम पर 10 अप्रैल को सुबह 9 बजे से अखंड रामायण का पाठ प्रारंभ होगा एवं पंच कुंडीय महायज्ञ का प्रारंभ भी बाहर से आए विद्वान पंडितो द्वारा मंत्र उच्चारण के साथ किया जाएगा। 

चैत सुदी पूर्ण मंगल दिन जन्म वीर ने पाया  इस एक लाइन में हनुमान जी महाराज के जन्मदिन का बखान है और इस वर्ष हनुमान जयंती मंगलवार के दिन पडऩे के कारण बालाजी धाम मंदिर पर अत्यधिक धूमधाम से मनाई जाने की तैयारियां हैं, यहां पर मंदिर को आकर्षक विद्युत सज्जा द्वारा सजाया जाएगा यहां पर हनुमान जयंती के दिन सुबह से ही विशेष प्रसाद का वितरण भी किया जाएगा तत्पश्चात दोपहर महायज्ञ की पूर्णाहुति उपरांत विशाल भंडारा प्रारंभ होगा जो देर रात तक चलेगा। 

बालाजी महाराज की विशेष महाआरती रात्रि 10 बजे होगी जिसके साथ ही यहाँ केक काटकर और आतिशबाजी चलाकर मंदिर की 17 वीं वर्षगाँठ भी मनाई जायेगी। बालाजी धाम चरण सेवको द्वारा सभी धर्म प्रेमी श्रद्धालुओं से हनुमान जयंती पर होने वाले सभी कार्यक्रमों में सपरिवार आ कर धर्म लाभ उठाने की अपील की गई है। 

आपको बता दें कि यहां पर शिवपुरी शहर का सबसे सुंदर गार्डन भक्तजनों द्वारा तैयार किया गया है, जिसमें बच्चों के झूले और खेलने हेतु कई तरह के सामानों की व्यवस्था की गई है। 

बालाजी धाम पर इस तरह होंगे कार्यक्रम
हनुमान जयंती के पावन अवसर पर बालाजी धाम पर होने वाले कार्यक्रम इस तरह हैं 10 अप्रैल को सुबह 9 बजे अखंड रामायण पाठ प्रारंभ होगा जय कार्यक्रम कलाकारों द्वारा पूरी तरह संगीतमय होगाए सुबह 9 बजे से ही ग्वालियर और वृंदावन  से आए विद्वान पंडितों द्वारा पंच कुंडी महायज्ञ का शुभारंभ होगा। 

यह महायज्ञ दो दिवसीय है दूसरे दिन यानी हनुमान जयंती के रोज दोपहर के समय पूर्णाहुति दी जाएगी। महायज्ञ संपन्न के उपरांत भंडारा प्रारंभ होगा जो देर रात तक चलेगा रात्रि के समय 10 बजे बालाजी महाराज की महा विशेष आरती का आयोजन है इसके अलावा मेहंदीपुर की तर्ज पर यहां सुबह से ही लड्डुओं का महाप्रसाद वितरित होगा, यह क्रम सुबह से शाम तक चलेगा अपरान्ह 4 बजे से रात्रि 10 बजे तक भजन मंडली का कार्यक्रम होगा,आपको बता दें कि इस बार बालाजी महाराज का विशेष श्रृंगार भी किया जा रहा है जो शनिवार से प्रारंभ होकर रविवार शाम तक चलेगा।
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!