मंडी मेंं फसल बेचने आये किसान को पीटा, मामला दर्ज

शिवपुरी। शहर के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के कृषि उपज मंडी शिवपुरी में लहुसन बैचने आए एक किसान के साथ गांव के ही दो लोगों ने मारपीट कर दी। इस घटना में किसान को चोटे आई है। इस बात की शिकायत किसान ने कोतवाली में की। जहां पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। 

जानकारी के अनुसार राजकुमार ओझा निवासी मोहरा थाना क्षेत्र कोलारस आज शिवपुरी कृषि उपज मंडी में अपनी लहुसन की फसल बैचने आया हुआ था। इस युवक की होली पर ही गांव के कल्ला पाल और लक्ष्मण पाल से विवाद हो गया था। 

इसी विबाद का बदला लेने के लिए दोनो युवकों ने जब वह लहुसन का काटा एलएनटी धर्मकांटा शिवपुरी पर करा रहा था। तभी दोनो ने मिलकर युवक के साथ जमकर मारपीट कर दी। इस घटना से युवक को चोटे आई है। पुलिस ने फरियादी की रिपोर्ट पर दोनो आरोपीयों के खिलाफ मारपीट की धाराओंं में मामला दर्ज कर लिया है। 
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!