
जानकारी के अनुसार बीते रोज शराब ठेकेदार रामेन्द्र पुत्र चंदप्रताप शिवहरे उम्र 40 वर्ष निवासी पिछोर का विबाद दूसरे शराब के ठेकेदार कृष्णपाल सिंह चौहान निवासी नरवर से ब्लेक में शराब बैचने को लेकर हो गया। इस विबाद के चलते रामेन्द्र शिवहरे ने कृष्णपाल के साथ मारपीट कर दी।
इस मारपीट के बाद कृष्णपाल चौहान ने अपने दो किराए के नकाबपोश लोगों को बुला लिया। जिन्होंने मिलकर रामेन्द्र शिवहरे के साथ जमकर मारपीट कर दी। इस बात की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी कृष्णपाल और उसके दो अज्ञात साथीयों के खिलाफ धारा 452, 294, 323, 427, 147, 148, 149 ताहि के तहत मामला दर्ज कर लिया है।