
उस समय पीडि़ता ने आरोपी से इन्कार कर दिया लेकिन दूसरे दिन आरोपी ने फिर फोन लगाकर कहा कि अगर वह आज घर से बाहर नहीं आर्ई तो वह उसके पिता को जान से मार देगा। आरोपी की इस धमकी से बालिका घबरा गर्ई और रात्रि में वह आरोपी के कहे अनुसार उसके साथ जाने को तैयार हो गई।
आरोपी उसे अपनी बाईक पर बैठाकर हवार्ई पट्टी ले गया जहां आरोपी ने उसके साथ बलात्कार किया और उसे छोड़कर भाग गया। घटना के बाद पीडि़त बालिका अपने घर पहुंची और आरोपी जीजा की करतूत परिजनों को बतार्ई बाद में परिजन उसे लेकर थाने पहुंचे जहां पुलिस ने उसके खिलाफ प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया।