
इस मशाल यात्रा का नगर में जगह-जगह फूल माला, पुष्पहार व मिष्ठान व अन्य विभिन्न प्रकार के स्वागत समारोह से स्वागत किया गया। यहां इस मशाल को संस्था के व्ही.एस.मौर्य एवं माया मौर्य द्वारा कलेक्टर ओ.पी.श्रीवास्तव को सौंपी गई। इस दौरान विधायक प्रहलाद भारती, पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार पाण्डे, वरिष्ठ पत्रकार एवं स्वतंत्रता संग्राम सेनानी प्रेमनारायण नागर आदि ने इस मशाल यात्रा की आगवानी की और तात्याटोपे समाधि स्थल पर इसे समर्पित किया गया।
तोपों की सलामी के साथ तात्याटोपे को श्रद्धासुमन अर्पित किए गए। इस अवसर पर आयोजित राष्ट्रगान में सभी ने भाग लिया और पैदल मशाल यात्रा कार्यक्रम को सफल बनाया। इस मशाल यात्रा में आदित्य शिवपुरी, डॉ.कपिल मौर्य, फरीद खान, कन्हैया कुशवाह, लल्ला कुशवाह, पत्रकार मणिकांत शर्मा, रशीद खान, राजू ग्वाल, उम्मेद झा सहित शहर की विभिन्न समाजसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने भी भाग लिया।