शिवपुरी। शहर के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के फिजीकल चौकी क्षेत्र के प्रियदर्शनी कॉलोनी में निवासरत एक युवती ने अपने ही घर में फांसी के फंदे पर लटक कर अपनी जान दे दी। युवती होनहार छात्रा बताई जा रही है और वह अभी आईआईटी का पेपर देकर लौटी थी। परिजन युवती को लेकर जिला चिकित्सालय पहुंचे जहां डॉक्टरों ने किशोरी को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच में जुट गई है।
छात्रा के भाई विजय शाक्य ने बताया कि उसकी बहिन समृद्घ शाक्य उर्फ श्वेता पुत्री मोहन शाक्य उम्र 19 के पिता मध्यांचल ग्रामीण बैंक में कर्मचारी है। बीते 2 अप्रैल को श्वेता ग्वालियर में आयोजित आईआईटी की परीक्षा देकर लौटी थी और उसके बाद से उदास थी।
आज जब घर पर वह अकेली थी तब दुपट्टे से फांसी लगा ली। उसे फंदे पर झूलते हुए सबसे पहले भाई विजय ने देखा और बाद में परिजनों को जानकारी दी।
प्राथमिक जानकारी में यह भी खुलासा हुआ है कि छात्रा काफी होनहार थी और कक्षा 10 में 92 प्रतिशत जबकि कक्षा 12वीं में 84 प्रतिशत अंक से परीक्षा उत्तीर्ण की थी। पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच में जुट गई है।