
जानकारी के अनुसार नरवर की रहने वाली एक युवती कल दोपहर नरवर से बस में बैठकर मगरौनी जा रही थी और उसी बस में आरोपी बंटी रावत उसकी पास वाली सीट पर बैठा था। इसी दौरान आरोपी ने युवती के साथ छेडख़ानी कर दी जब युवती ने आरोपी का विरोध किया तो वह बस से उतर कर भाग गया। इसके बाद पीडि़ता ने थाने पहुंची और अपनी शिकायत लिखार्ई जिस पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ भादवि की धारा 354 क के तहत मामला दर्ज कर लिया है।