पोहरी। जिले के पोहरी थाना क्षेत्र के ग्राम ग्वालिपुरा में बीते रोज आंगन में खेल रहे एक मासूम को किसी जहरीले कीट ने काट लिया। जिससे मासूम की हालात बिगडऩे लगी। परिजन मासूम को लेकर झाडफूंक वालों के पास गए लेकिन समय पर इलाज नहीं मिलने के चलते मासूम ने तडप-तडप कर जान दे दी। पुलिस ने इस मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार 4 वर्षीय बालक अनूप पुत्र शिवदयाल जाटव बीते 5 अप्रैल को शाम के समय घर के सामने आंगन में अन्य बच्चों के साथ खेल रहा था। उसी समय किसी जहरीले कीट ने बालक को काट खा लिया और कुछ देर बाद ही बालक मुर्छित हो गया।
जिसे परिजन अस्पताल ले जाने की जगह ग्राम धौरिया में स्थित दुल्हादेव स्थान पर ले गए लेकिन रास्ते में ही बालक ने दम तोड़ दिया। बताया गया है उक्त परिजन मासूम को झाडफूंक बालों के चक्कर में लेते रहे अगर इसे इलाज के लिए ले जाते तो मासूम की जान बच सकती थी। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।