आगजनी:एक दर्जन गुमठियों में लगी आग,लाखों का सामान राख



करैरा। जिले के करैरा अनुविभाग के दिनारा थाना क्षेत्र के दिनारा कस्बे में ही आज रात थाने के पास ही स्थिति गुमठियों में अचानक आग लग गई। यह आगजनी की घटना इतनी भीषण थी इस आग की चपेट में लगभग एक दर्जन गुमठिया आ गई। जिससे गुमठियां जलकर राख हो गई। इस मामले की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची फायर विग्रेड और स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पाया गया। 

जानकारी के अनुसार दिनारा कस्बे में पुराने थाने के पास गुमठियों में दुकान संचालित हैं। रात्रि में पास में ही बालाजी मंदिर पर दरबार लगा हुआ था पौने 12 बजे तक भक्तगण इन गुमठियों के पास होकर गुजरे तब यहां आगजनी जैसी कोई घटना नहीं थी, लेकिन इसके बाद अचानक इन गुमठियों में आग लग गई। 

आगजनी की यह जानकारी लोगों रात्रि करीब 1 बजे लगी। पास में थाना होने से पूरी पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची और थाने में स्थित बोर भी चालू कर दिया गया। इस बात की जानकारी करैरा फायर बिग्रेड को भी दे दी थी। सभी लोगों ने मिलकर आग को बुझाने लगे बाद में फायर बिग्रेड के आने के बाद आग पर काबू पाया गया। 

खास बात यह रही कि अगर समय रहते आग पर काबू नहीं पाया जाता तो पास में ही स्थित सब्जी मंडी की दुकानें भी जल जाती। घटना की जानकारी लगने पर विधायक प्रतिनिधि जयजय वकील मौके पर पहुंचे और इसकी जानकारी दिनारा पटवारी प्रभाकर भार्गव को दी। पटवारी द्वारा मौका मुआयना कर नुकसान का आंकलन किया। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि आग कैसे लगी।

इनकी दुकाने चढ़ी आगजनी की भेंट
जिन दुकानों में आग लगी है उनमें रामकिशन विश्वकर्मा की बर्तन की दुकान, पलटूराम रजक की प्लास्टिक के खिलौने और मनिहारी की दुकान, राजेन्द्र उर्फ राजू धमन्या की मनिहारी की दुकान, तुकाराम योगी की जर्नरल स्टोर और मनिहारी की दुकान जिसमें खासा ज्यादा नुकसान होना बताया जा रहा है, पवन योगी की बेल्ट, चस्मा, पर्स की दुकान में भी ज्यादा नुकसान हुआ है। इसके अलावा नीरज योगी की मनिहारी, हरिराम गुप्ता (रावत) की पान की दुकान, श्रीमती सुमन योगी की जनर्रल स्टोर चूडी की दुकान, धर्मेश योगी की जनर्रल स्टोर, विमला रजक की प्रेस की दुकान, किशन योगी की श्रृंगार का सामान, ललित योगी मनिहारी की योगी की दुकान शामिल हैं। 

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!