किसान खेत में सोता रहा,खेत में रखा चना राख

बदरबास। जिले के बदरवास थाना क्षेत्र के रिजौदी मार्र्ग पर स्थित एक 12 बीघा के खेत में बीती रात्रि अज्ञात कारणों आगके चलते  लग गर्ई जिससे खेत में कटी रखी डेढ लाख रूपए कीमत की फसल जलकर खाक हो गर्ई। इस घटना से कृषक बर्बादी की कगार पर आकर खड़ा हो गया। पुलिस ने मामले को जांच में ले लिया है।


जानकारी के अनुसार मोहनदास बैरागी ने अपने 12 बीघा खेत को भतीजे दीपक बैरागी को बटार्ई पर दे रखा है। जिसमें दीपक ने चने की फसल की थी। जिसे काटकर उसने खेत में रख दिया था। रात्रि 12 बजे तक वह फसल की देखभाल करता रहा। 

लेकिन रात अधिक होने के कारण वह सो गया। रात्रि करीब 3 बजे जब वह जागा तो खेत में आग लगी हुई थी और धुंआ उठ रहा था यह देखकर वह घबरा गया। तुरंत ही उसने आग लगने की सूचना परिजनों को दी। बाद में यह जानकारी पुलिस को लगी तो पुलिस मौके पर फायर बिग्रेड के साथ पहुंची उससे पूर्र्व ही खेत में रखी सारी फसल जलकर नष्ट हो चुकी थी। 
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!