
जानकारी के अनुसार हेवल्स कंपनी के इंजीनियर शक्ति सिंह पुत्र वीरेन्द्र सिंह यादव निवासी अलवर राजस्थान ने विगत दिवस शहर की विभिन्न दुकानों का निरीक्षण किया जहां पंचायती बगीचा एबी रोड़ पर स्थित आकाश इलैक्ट्रीकल्स की दुकान पर हेवल्स कंपनी का नकली विद्युत तार विक्रय किया जा रहा था।
जिसे कंपनी ने संज्ञान में लिया और कोतवाली पहुंचकर शिकायत दर्ज करार्ई। कल पुलिस ने उक्त शिकायत की जांच के बाद दुकान पर छापामार कार्यवाही की और वहां से 15 बंडल नकली विद्युत तार के बरामद हुए। जिन्हें पुलिस ने जप्त कर लिया है।