गरीबों के हक के कैरोसिन को कर दिया था खुर्दबुर्द, अब मामला दर्ज

शिवपुरी। शहर के सिटी कोतवाली थाना पुलिस ने आज शहर के ही दो लोगो पर गरीबों के हक पर डाका डालने और शासकीय मिट्टी के तेल को खुर्दबुर्द करने का मामला कनिष्ठ आपूर्र्ति अधिकारी पंकज सिंह करोरिया की रिपोर्ट पर से दर्ज कर लिया है। 

जानकारी के अनुसार 30-31 मार्च को कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी पंकज पुत्र गजराज सिंह करौरिया को शिकायत मिली थी कि मैसर्स ऑयल के प्रबंधक ज्ञानेश कुमार और चंचल माथुर ने केएल कैरोसिन डीलरों को कैरोसिन प्रदाय नहीं किया है और दोनों ने मिलकर लाभ कमाने की दृष्टि से कैरोसिन को खुर्द बुर्द कर दिया है।

इस शिकायत पर जांच की गर्ई तो स्टॉक में कैरोसिन कम पाया गया जिसकी रिपोर्ट कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी श्री करौरिया ने अपने वरिष्ठ अधिकारियों को दी। रिपोर्ट प्राप्त होने के बाद विभाग के अधिकारियों ने उक्त मामले में प्रकरण दर्ज कराने के निर्र्देश दिए हैं। इसके बाद कनिष्ठ आपूर्र्ति ने अधिकारी ने कोतवाली पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज करा ली।