
इस बात की शिकायत पीडित युवक ने बदरवास थाने में की। जहां पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज कर लिया है। जानाकरी के अनुसार बदरवास क्षेत्र के कटरा मोहल्ला में निवासरत अनिल कोरी 15 अप्रैल को अपने परिवार के साथ गुना में आयोजित विवाह समारोह में शामिल होने गए थे। इसी का फायदा चोरों ने उठाया और मकान की दूसरी मंजिल पर चोरों ने सोने चांदी के जेबरात व नगदी चोरी कर लिए।
चोरों ने निचली मंजिल में कोर्ई घटना कारित नहीं की। कल जब मकान मालिक वापस लौटे तो उन्हें चोरी की जानकारी लगी। पुलिस ने मामला दर्ज कर चोरों की तलाश में जुट गई है।