
यह मशाल यात्रा शहर के कस्टमगेट, माधवचौक, गुरूद्वारा, राजेश्वरी रोड़ होते हुए तात्याटोपे समाधि स्थल पहुंचेगी। जहां कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के सम्मुख यह मशाल यात्रा समर्पित की जाएगी। इसके साथ ही संत रैदास लोक ट्रस्ट लोक न्यास की अध्यक्षा श्रीमती माया मौर्य द्वारा अमर शहीद तात्याटोपे के बलिदान को स्मरण करते हुए कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के तत्वाधान 21 तोपों की सलामी दी जाएगी। पैदल मशाल यात्रा में अधिक से अधिक लोगों से शामिल होने की अपील बीपीएम जयहिंद मिशन व संत रैदास ट्रस्ट लोक न्यास द्वारा की गई है।
