बदरवास में भव्यता के साथ मनाया गया शहीद दिवस, स्क्रीन पर दिखाया शहीदों का जीवनबृत्त

बदरवास। भारत माता की अमर विभूति सरदार भगतसिंह, राजगुरु और सुखदेव की याद में बदरवास में गुरुवार की शाम को भव्य शहीद दिवस कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें बड़े ही गरिमामयी ढंग से इन शहीदों को श्रद्दांजलि देकर बड़ी डिजिटल स्क्रीन पर शहीदों के जीवनबृत्त को दिखाया गया तथा बिभिन्न कार्यक्रम संपन्न हुए। बदरवास के जागरूक युवा हर वर्ष शहीद दिवस पर भव्य कार्यक्रम आयोजित करते हैं इसी क्रम में 23 मार्च की देर शाम स्थानीय अग्रवाल धर्मशाला में भारतमाता के लाल अमर शहीद सरदार भगतसिंह, राजगुरु, सुखदेव के अमर वलिदान को याद किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत भगतसिंह, राजगुरु और सुखदेव की तस्वीरों पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलन से हुई। 

कार्यक्रम में उपस्थित बिभिन्न बक्ताओं ने अपने उद्वोधन में इन अमर शहीदों को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि इन शहीदों की कुर्वानी से भारतमाता गौरवान्वित हुई है और इनके वलिदान के बजह से ही हम स्वतंत्र भारत में खुले में सांस ले रहे हैं तथा हम सभी को इनके जीवन और कार्यों से प्रेरणा लेना चाहिए। इस अवसर पर सिख बालक को सरदार भगतसिंह का स्वरुप बनाया गया जो कि आकर्षण का केंद्र रहा। 

कार्यक्रम स्थल पर अमर शहीदों के जीवन बृत्त को प्रदर्शित करने हेतु एक बड़ी डिजिटल स्क्रीन लगाई गई थी जिसमें वीडियो के माध्यम से उपस्थित लोगों को भगतसिंह, राजगुरु और सुखदेव के जीवन से जुडी और उनके क्रांतिकारी इतिहास और स्वतंत्रता से जुड़ी वीडियो और ऐसी कई जानकारी बताई गईं जिनसे लोग अनभिज्ञ थे। शहीद दिवस पर आयोजित इस श्रद्धांजलि कार्यक्रम में उपस्थित सैकड़ों लोग स्वतंत्रता दिलाने में इन अमर शहीदों के योगदान से भाव विभोर और जोश में आकार पूरे समय भारतमाता की जय, शहीद अमर रहें और वंदे मातरम का घोष करते रहे।

कार्यक्रम के अंत में उपस्थित जनसमुदाय ने  इन शहीदों के चित्रों पर पुष्पंजालि अर्पित की और राष्ट्रगान से कार्यक्रम संपन्न हुआ। इस अवसर पर तहसीलदार महेंद्र कथूरिया, नगर निरीक्षक पीपी मुदगल, नगरपरिषद उपाध्यक्ष भूपेंद्र यादव, कल्याणसिंह यादव, प्राचार्य संजय पात्रिकर अग्रवाल समाज अध्यक्ष नाथूराम गर्ग, शहीद दिवस आयोजन समिति के गोविन्द अवस्थी, मनीष बैरागी, संजीव जाट, कपिल परिहार, घनश्याम शर्मा के अलावा   मुकेश जैन,  दीपक शर्मा, विजय शर्मा, सुमित यादव,ललित शर्मा,जलज जैन, रणजीत दुबे, गोपाल सत्यार्थी, अमरदीप शर्मा,इसराइल खान,मनोज शुक्ला,  सरदार मेरसिंह, पप्पी सोनी, सुभाष सेन, प्रकाश मित्तल, अखिलेश बैरागी,अनिल गुप्ता, आकाश खटीक, मिथुन श्रीवास्तव, प्रदीप शर्मा ,सन्नू चौधरी, दीपक मंगल, मनोज शर्मा, रामवीर कुशवाह सहित बड़ी सं या में लोग उपस्थित थे। कार्यक्रम संचालन घनश्याम शर्मा तथा आभार प्रदर्शन कपिल परिहार ने किया।
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!