
प्राप्त जानकारी के अनुसार रामकुमार यादव पुत्र रामसिंह यादव उम्र 42 वर्ष निवासी बांसखेड़ा कल शाम 5 बजे ट्रेक्टर से अपने घर आ रहा था तभी रास्ते में उसके ट्रेक्टर को आरोपी गुडिय़ा बाई सेन, मनीषा सेन और मन्नो बाई सेन ने रोक लिया आरोपी गुडिय़ा ने रामकुमार को ट्रेक्टर से उतार कर पकड़ लिया और उसने कहा कि वह उसके ससुर को उसके खिलाफ भडक़ाता है।
जिससे उसके और उसके ससुर के बीच विवाद चला आ रहा है। फरियादी ने जब इस बात को मन का बहम बताया तो आरोपी महिलाओं ने उस पर पत्थरों से हमला बोल दिया। इस घटना में रामकुमार के चहरे पर चोट आ गईं और वह लहूलुहान हो गया घटना के बाद तीनों आरोपी महिलायें मौके से भाग गई। बाद में पीडि़त युवक थाने पहुंचा और घटना की शिकायत दर्ज करा दी।