
जानकारी के अनुसार रामदास शाक्य निवासी घोसीपुरा रात करीब 9 बजे जा रहा था तभी रास्ते में आरोपी प्रमेन्द्र शाक्य ने उसे रोक लिया और रामदास से शराब के लिए एक हजार रूपए की मांग करने लगा जब फरियादी ने आरोपी को उक्त राशि देने से इन्कार कर दिया तो उसने फरियादी के साथ मारपीट शुरू कर दी। बाद में आरोपी उसे जानसे मारने की धमकी देकर भाग गया। घटना के बाद पीडि़त कोतवाली पहुंचा जहां उसने अपने साथ हुई घटना की शिकायत कर दी।