विद्युत लाईन पर काम कर रहे युवक की करंट लगने से मौत

शिवपुरी। अभी-अभी खबर आ रही है कि जिले के सिरसौद थाना क्षेत्र के खजूरी फीडर के पास एक ट्रांसफार्मर पर काम कर रहे एक हेल्पर की करंट लग जाने से दर्दनाक मौत हो गई। इस बात की सूचना साथियों ने ठेकेदार को दी। जहां पुलिस ने लाश को पीएम के लिए भिजवाकर मर्ग कायम कर मामले की जांच में जुट गई है।

जानकारी के अनुसार कैलाश नारायण पुत्र दयाराम कोली उम्र 36 वर्ष निवासी बालाजी फैक्ट्री के पास शांतिनगर फिजीकल अपने साथी श्रीलाल शर्मा लाईनमेन,केदार अमित के साथ खजूरी फीडर के पास स्थिति बुद्वू कोली की डीपी पर काम कर रहा था। तभी अचानक काम करते में परमिट होने के बाद भी लाईट आ गई। 

इस 11 केवी की लाईन में करेंट इतना जोर से आया कि कैलाश को इतना जोर का झटका लगा कि वह पूरी तरह से जल गया और नीचे गिर गया। महज कुछ ही मिनिट में कैलाश ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। बताया गया है कि उक्त युवक पिछले 6 साल ठेकेदार के यहां काम कर रहा था। 
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!