प्रभारी कलेक्टर की अनुमति के बिना राजे ने किया सडक़ो का भूमिपूजन संपन्न

शिवपुरी। आज शिवुपरी विधायक और प्रदेश की सबसे ताकतवर कैबिनेट मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया का तय शुदा कार्यक्रम में शहर की 4 सडक़ो का भूमिपूजन होना था। परन्तु प्रभारी कलेक्टर नेहा मारव्या ने राजे के पीए को सडको के भूमिपूजन की अनुमति नही दी और उल्टे पैर वापस कर दिया। फिर भी यशोधरा राजे ने इन अधूरी पड़ी सडक़ो को भूमिपूजन अपने लाव-लशकर के साथ कर दिया। 

जैसा कि विदित है कि कलेक्टर शिवपुरी ओपी श्रीवास्तव के ट्रेनिंग के लिए विदेश दौरे पर जाने के बाद आईएस जिला पंचायत सीईओ नेहा मारव्या को प्रभारी कलेक्टर का चार्ज सौपा गया था। 

शिवपुरी मिडिया से तकरार के समय 45 दिन की कलेक्टर नेहा मारव्या ने प्रदेश भर में सुर्खिया बटौरी थी,अब प्रभारी कलेक्टर के मात्र 3 दिन ही शेष बचे है इस कारण पुन: सुर्खियो में आने के लिए वे मंत्री से सीधे-सीधे भिड गई है। बताया गया है कि कार्यक्रम का ऐजेंडा लेकर गए राजे के पीए गगन सक्सैना को प्रभारी कलेक्टर ने उल्टे पैर लौटा दिया है और कहां की अधूरी पडी सडक़ो का भूमिपूजन कैसे हो सकता है। 

शिवपुरी विधायक राजे को अपने तयशुदा कार्यक्रम में जॉर्डन रोड का भूमिपूजन (महल सरांय से स्टेडियम के सामने वाली रोड तक) खिरनी नाका तिराहा शिवपुरी पर सौनचिरैया से भूतपुलिया रोड का भूमिपूजन, मिर्ची बाजार से ऑरिएण्टल चैराहा तक विधायक निधि से पेबर ब्लॉक व अन्य निर्माण कार्य का भूमिपूजन,करना था, प्रभारी कलेक्टर की बिना अनुमति के यशोधरा राजे सिंधिया ने इन सडक़ो का विधिवत भूमि पूजन करने की खबर आ रही है। राजे और नेहा मारव्या के इस टकराव के बाद शिवपुरी की सियासत  काफी गर्म हो चुकीे है। 

राजे विरोधियो का कहना है कि कही न कही नेहा मारव्या की यह हठधर्मिता राजे को भी आईना दिखा दिया कि अधूरी सडक़ो का भूमि पूजन कैसे हो सकता है। बताया गया है कि यशोधरा राजे सिंधिया के याथ इस कार्यक्रम में प्रभारी कलेक्टर को छोड़ पूरा प्रशासनिक अमला मौजूद था। 
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!