
प्रभारी कलेक्टर नेहा मारव्या ने पहले मीडिया से बदसलूकी कर जमकर सुर्खियों में रही लेकिन अपने 45 दिन के कार्यकाल में महज 3 दिन शेष रहने से पहले फिर सुर्खिया बटोरने के उद्देश्य से मंत्री से भिड़ गई।
प्रभारी कलेक्टर नेहा और प्रदेश की खेल मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया के बीच टकराव की स्थिति बनी हुई है|शिवपुरी में आज मंत्री यशोधरा राजे को क्राफ्ट रोड और तीन सड़कों का भूमि पूजन करना है । लेकिन प्रभारी कलेक्टर नेहा मारव्या ने उन्हें इसकी अनुमति नहीं दी है | जिससे सियासत गरमा गई है|
दरअसल कार्यक्रम एजंडा लेकर गए मंत्री यशोधरा के पी ए गगन सक्सेना को प्रभारी कलेक्टर ने पत्र थमाकर उलटे पाँव लौटा दिया| अनुमति नहीं मिलने से मंत्री यशोधरा भड़क गई है और उन्होंने इस मामले की शिकायत चीफ सेकेट्री से की है|
वहीं मंत्री यशोधरा कार्यक्रम में शामिल होने के लिए शिवपुरी पहुँच चुकी है| लंबे समय से दोनों के बीच गहमागहमी की चर्चा चल रही थी लेकिन अनुमति नहीं देने के बाद इस बार विवाद की स्थिति बनी हुई है।