अवैध शराब से भरी इंडिका पकड़ी, पिस्टल भी मिली

शिवपुरी। अभी-अभी खबर आ रही है कि जिले के सिरसौद थाना क्षेत्र में पुलिस ने आज एक इंडिक़ा कार को अवैध शराब का परिवहन करते हुए दबौचा है। पुलिस ने इन आरोपीयों के कब्जे से एक पिस्टल भी बरामद की है।

जानकारी के अनुसार आज सिरसौद थाना प्रभारी सुरेश शर्मा को मुखविर से सूचना मिली की शिवपुरी से एक इंडिका कार में अबैध शराब भरकर जा रही है। जिसपर सिरसौद पुलिस ने चैंकिग की तो याबदा तिराहे पर कार क्रमांक एमपी 33 सी 2497 की चैंकिग की तो उसमेें आरोपी रवि पुत्र शिवदयाल धाकड़ उम्र 24 वर्ष निवासी झांसी तिराहा और विजय पुत्र छप्पूराम धाकड़ उम्र 30 निवासी गुना चुंगी नाका शिवपुरी को गिर तार किया है।

आरोपीयों के कब्जे से पुलिस ने पांच पेटी अंग्रेजी शराब,12 देशी शराब की पेटी जप्त की है। पुलिस ने उक्त कार से एक 32 वोर की पिस्टल 5 जिंदा राउण्ड भी जप्त कर लिए है। उक्त शराब ठेकेदार गगन शिवहरे की बताई जा रही है। पुलिस ने आरोपी रवि,विजय और गगन शिवहरे के खिलाफ 32/2,42 अबकारी एक्ट और 25/27 आ र्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!