जैसे ही खुला दरवाजा झपट पड़ा कैलाश युवती पर

शिवपुरी। जिले के दिनारा थाने के ग्राम सलैया में कल रात एक युवती के साथ उसके घर में घुसकर छेड़छाड़ की गई। युवती के चिल्लाने पर उसके परिजन जब भाग कर आए तो आरोपी भाग निकला। पुलिस ने युवती रमा (बदला हुआ नाम) उम्र 19 वर्ष की रिपोर्ट पर आरोपी राजू पुत्र खुशीराम कुशवाह निवासी सलैया के विरूद्ध भादवि की धारा 457 और 354 का मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है। 

पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार कैलाश प्रजापति की पुत्री रमा कल रात अपने घर केेे कमरे में अकेले सो रही थी। इसकी जानकारी जब आरोपी राजू को मिली तो उसने रात्रि में कमरे की कुंदी खटखटार्ई। 

इस पर युवती ने जब दरवाजा खोला तो आरोपी ने उसे इज्जत लूटने के उद्देश्य से दबोच लिया तथा उसका हाथ पकड़ लिया एवं छीनाझपटी शुरू कर दी। युवती ने प्रतिरोध किया और चिल्लाना शुरू कर दिया। जिसका परिणाम यह हुआ कि दूसरे कमरे में सो रहा उसका भाई वहां आ गया और उसने अपनी बहिन को दुष्कर्मी के चंगुल से मुक्त कराया।  

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!