गरीबों का हक कमरे में बंद: 6 ड्रम अवैध मिट्टी का तेल बरामद

करैरा। जिले के करैरा अनुविभाग के दिनारा थाना क्षेत्र के ग्राम चक दबरा में एक युवक के घर से पुलिस ने छापामार कार्यवाही करते हुए अवैध रूप से गरीबों के हक पर डाका डाल कर एकत्रित किया 6 ड्रम मिट्टी का तेल सहित एक आरोपी को भी दबौच लिया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला भी दर्ज कर लिया है।

जानकारी के अनुसार बीते रोज दिनारा पुलिस को सूचना मिली की ग्राम चक दबिया में एक युवक गरीबों के हक को डकार कर मिट्टी के तेल का विक्रय ब्लेक में करता है। जिस पर पुलिस ने मलखान पुत्र तेज सिंह निवासी जनक थाना दिनारा द्वारा अवैध रूप से अपने ग्राम से बाहर दबरा चक्क पर बने कमरे में अवैध रूप से मिट्टी का तेल का अवैध भण्डार कर तेल का वहां से विक्रय किया जा रहा है। इस सूचना को पुलिस ने गंभीरता से लेते हुए आज छापामार कर 6 ड्रमों में भरे मिट्टी के तेल को जप्त किया। जिसकी कीमत लगभग 5100 रूपए बताई गई है।
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!