
जानकारी के अनुसार कल पुलिस थाना दिनारा मके फरियादी गोरेलाल पुत्र घनश्याम आदिवासी ने दिनारा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 24 फरवरी को ट्रेक्टर न बर एमपी 33 एए 5162 का चालक मुकेश यादव शौचालय के लिए सीमेंट भरकर जा रहा था और अत्याधिक तेजगति के कारण उक्त ट्रेक्टर अ बारी रोड़ पर पलट गया जिसमें ट्रेक्टर में सवार रामसिंह, मोती सिंह और दो अन्य आदिवासी मजदूर गं ाीर रूप से घायल हो गए जिनमें से रामसिंह और मोती सिंह की बाद में अस्पताल में मृत्यु हो गई।