बिजली की दरों को लेकर आप ने चलाया हस्ताक्षर अभियान

शिवपुरी। मध्य प्रदेश में विद्युत दरों में की गई वृद्धि के खिलाफ आम आदमी पार्टी ने हस्ताक्षर अभियान चलाया है और मध्य प्रदेश विद्युत नियामक आयोग के समक्ष याचिका प्रस्तुत की है। आम आदमी पार्टी ने प्रेस को जारी एक बयान में बताया एक ओर जहां आम आदमी पार्टी की दिल्ली सरकार बिजली के दाम 462 रूपये प्रति 200 यूनिट कर पर्याप्त बिजली दे रही है तो वहीं दूसरी ओर मप्र की भाजपा सरकार बिजली के दाम 1262 रूपये प्रति 200 यूनिट करने की तैयारी में है हम इसका पुरजोर विरोध करते है और मप्र की संपूर्ण विधानसभाओं में इस महंगी होने वाली बिजली के विरोध स्वरूप हस्ताक्षर अभियान चला रहे है।

जिसमें लोगों से आपत्तियां एवं सुझाव लिए जाऐगें ओर लोगों को जागरूक किया जाएगा कि किस प्रकार से मप्र की भाजपा सरकार आमजन के ऊपर महंगी बिजली का बोझ डालने की तैयारी कर रही है। आम आदमी पार्र्टी के जिला संयोजक पीयूष शर्मा एडवोकेट ने मप्र सरकार द्वारा विद्युत नियामक आयोग के समक्ष मप्र विद्युत मण्डल द्वारा लगाई गई बिजली दर वृद्धि याचिका को वापस लेने की मांग की अन्यथा आप पार्टी का यह विरोध प्रदर्शन यूं ही अनवरत रूप से जारी रहेगी। 

इस हस्ताक्षर अभियान को सेक्टर प्रभारी विपिन शिवहरे, राजकुमारी त्यागी के अतिरिक्त इस बिजली आन्दोलन के प्रभारी असद अली खान और फिरोज खान को मनोनीत किया गया है जो अलग-अलग टीम बनाकर शहर और ग्रामीण क्षेत्रों में विधानसभा वार महंगी बिजली और अतिरिक्त प्रस्तावित दर वृद्धि का विरोध कर जनमत एकत्र कर हस्ताक्षर अभियान चलाऐंगे। 

यहां चल रहे हैं हस्ताक्षर अभियान
इस वृद्धि दर के विरोध में जिला संयोजक एड.पीयूष शर्मा आदर्श कॉलोनी, पुरूषोत्तम राठौर, मोहल्ला, अरूण कुमार राठौर मोहल्ला, नासिर खान, कमलागंज, सीताराम वार्ड क्रं.5 व बाबूलाल जाटव वार्ड क्रं.27, शानू कुर्रेशी वार्ड क्रं.24,राजकुमार वार्ड क्रं.19, अभिषेक भट्ट वार्ड क्रं.37,असद खान वार्ड क्रं.30, नारायण वार्ड क्रं.20,विपिन शिवहरे वार्ड क्रं.34,सतीश खटीक, वार्ड क्रं.26,अनवर वार्ड क्रं.29,पूरन सेन वार्ड क्रं.29, धर्मेन्द्र 09, हफीज खान वार्ड क्रं.22, संदीप भाई वार्ड क्रं.22 आदि के निर्देशन में यह हस्ताक्षर अभियान निरंतर जारी है।