
जानकारी के अनुसार विमला देवी पत्नी श्रीकृष्ण गोयल निवासी बदरवास का थाने के सामने प्लॉट है इसी के पास में बंशी ग्वाल एवं घुल्ले ग्वाल निवासी बदरवास का भी प्लॉट है, जिस पर बंशी और घुल्ले द्वारा निर्माण कार्य किया जा रहा था इस मामले में विमला देवी ने शिकायत दर्ज कराई थी कि बंशी और घुल्ले द्वारा उनके प्लॉट से अधिक जमीन पर निर्माण किया जा रहा है जिसमें उसकी 5 फिट जमीन जा रही है।
इसके बाद तहसील द्वारा एक आदेश जारी कर उक्त भूमि पर निर्माण कार्य करने से रोक लगा दी थी, लेकिन इसके बाद भी बंशी और घुल्ले द्वारा निर्माण कर तहसील के आदेश का उल्लंघन किया।