पुरानी रंजिश के चलते दंबगों ने दलित का चाकू से कान काटा

करैरा। जिले के करैरा थाना क्षेत्र के करैरा कस्बे में ही तीन दंबग लोगो ने एकराय होकर एक दलित युवक के साथ जमकर मारपीट की। इतने पर भी आरोपीयों का मन नहीं भरा तो आरोपीयों ने एक राय होकर दलित का चाकू से कान काट दिया। इस बात की शिकायत फरियादी युवक ने करैरा थाने पहुंचकर की। जहां पुलिस ने आरोपीयों के खिलाफ महज मारपीट की धाराओं में मामला दर्ज किया है

जानकारी के अनुसार बीते रोज सोनू पुत्र रामसेवक कोली उम्र 28 वर्ष निवासी करैरा अपने घर के पास ही एक कार्यक्रम में खाना खा रहा था तभी गांव के ही बल्लू कुशवाह,प्रवीण कुशवाह निवासी करैरा आ गए और पुरानी रंजिश के चलते एक राय होकर सोनू के साथ मारपीट कर दी। आरोपीयों ने इस युवक को जब तक पीटा तब तक युवक वेहोश नहीं हुआ।

इतने भी आरोपीयों का मन नहीं भरा तो आरोपीयों ने चाकू से युवक पर प्रहार कर दिए। जिससे युवक का कान कटकर अलग हो गया। युवक के परिजन युवक को लेकर करैरा थाने पहुंचे। जहां पुलिस ने महज मारपीट की धाराओं में मामला दर्ज कर युवक को चलता कर दिया। इस बात की शिकायत युवक ने बीते रोज पुलिस अधीक्षक से की। पुलिस मामले में मेडीकल के बाद और धाराए बडाने की बात कह रही है। 

Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!