जमींनी बिवाद को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष, कुल्हाडी से काटकर हत्या

शिवपुरी। जिले के भौंती थाना क्षेत्र के ग्राम दुर्गापुर में शुक्रवार की दोपहर जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया। इस दौरान एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के लोगों पर कुल्हाड़ी, फरसा से जमकर मारपीट कर दी जिससे मेवालाल की मौत हो गई, वहीं दूसरे पक्ष से भी कुछ लोग घायल हुए हैं। 

पुलिस इस मामले में हत्या करने वाले तीन सगे भाइयों सहित पांच लोगों के खिलाफ हत्या प्रकरण दर्ज कर लिया है, वहीं दूसरे पक्ष पर भी मारपीट कर मामला दर्ज कर लिया है।

जानकारी के अनुसार ग्राम दुर्गापुर में मेवालाल पुत्र गनपी पाल व मेहरबान, बादाम सहित अजर सिंह का उसी गांव में रहने वाले रामसिंह पुत्र दयाराम लोधी तथा उसके परिजनों से विवाद चल रहा था। शुक्रवार को इसी विवाद के चलते दोनों पक्ष आपस में भिड़ गए। 

दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर हमला बोल दिया। इस घटना में मेवालाल की मौत हो गई जबकि अन्य लोग घायल हो गए। पुलिस ने मेवालाल के भाई की फरियाद पर से रामसिंह लोधी, बद्री लोधी, अमरसिंह लोधी पुत्र हरगोविंद तीनों भाई, सीताराम लोधी पुत्र नारायण लोधी, श्यामलाल पुत्र रामदयाल लोधी निवासीगण दुर्गापुर के खिलाफ धारा 302, 147, 148, 149, 294, 506 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया है, वहीं दूसरे पक्ष के रामसिंह पुत्र हरगोविंद लोधी की फरियाद पर से मेवालाल, मेहरबान, बादाम, अजय लोधी के खिलाफ धारा 324, 323, 504, 34 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। 
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!