वृद्धाश्रम में वृद्धों को भोजन कराकर रोटरी रॉयल ने मनाया स्थापना दिवस

शिवपुरी। रोटरी इंटरनेशनल की स्थापना के 112 वर्ष पूर्ण होने पर रोटरी रॉयल ने वृद्धाश्रम में रहने वाले वृद्धों को भोजन कराया। इस आयोजन की विशेषता यह थी कि वृद्धाश्रम के रहने वालों के लिए रोटरी रॉयल की महिला सदस्यों ने स्वयं अपने-अपने घरों में अलग-अलग व्यंजन तैयार किए और फिर वे सभी महिलाएं वृद्धाश्रम पहुंची, जहां उन्होंने अपने हाथों से वृद्धाश्रम में रहने वाले सदस्यों को भोजन परोसा। 

इस आयोजन में संस्था की मोना अग्रवाल, मोनिका सिंघल, राधिका शर्मा, रजन भार्गव, वंदना अग्रवाल, कविता अग्रवाल, रानी गुप्ता, संगम अग्रवाल और क्षमा वाजपेयी ने अपनी भूमिका का निर्वहन किया। 

गौरतलब है कि समाजसेवी संस्था रोटरी इंटरनेशल अपने स्थापना के बाद से ही समाजसेवा के क्षेत्र में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती चली आ रही है। विश्वभर में चलने वाला पल्स पोलियो अभियान उक्त संस्था द्वारा ही चलाया जाता है और अब यह संस्था साक्षरता के क्षेत्र में तेजी से कार्य कर रही है। 
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!