
अज्ञात नवजात शिशुओ बालक तीन माह एवं बालिका 13 दिन को शिशु गृह मातृछाया ग्वालियर में पालन पोषण व देखरेख हेतु रखा गया है। जिला बाल संरक्षण अधिकारी शिवपुरी ने बताया कि उक्त शिशुओं के माता-पिता या परिजनों द्वारा किसी भी प्रकार का दावा अभी तक नहीं किया गया है।
इन शिशुओ के संबंध में इनके परिजन या दावेदार न मिलने की स्थिति में उक्त शिशुओ को विधिक रूप से स्वतंत्र घोषित कर गोद दिए जाने की कार्यवाही की जाएगी।