तहसीलदार शर्मा और नायब तहसीलदार नीलम पटसेरिया के कार्यक्षेत्र बंटे

शिवपुरी। एसडीएम शिवपुरी श्री रूपेश उपाध्याय द्वारा तहसीलदार एवं नायब तहसीलदार के मध्य कार्य विभाजन आदेश जारी किया है। जिसमें उक्त राजस्व अधिकारी अपने-अपने क्षेत्र में पीडीएस माइनिंग, मनरेगा, आंगनवाड़ी एवं स्कूल आदि का निरीक्षण करेंगे। 

कार्य विभाजन आदेशानुसार तहसीलदार एवं कार्यपालिक मजिस्ट्रेट शिवपुरी नवनीत शर्मा द्वारा तहसील शिवपुरी के कार्यालय प्रमुख की हैसियत से कार्यालय प्रमुख के समस्त कार्य, राजस्व निरीक्षक वृत-2 शिवपुरी के समस्त, पटवारी हल्कों पर पीठासीन अधिकारी के रूप में न्यायलयीन कार्य एवं प्रशासनिक कार्य, पुलिस थाना सुरवाया, सतनवाड़ा एवं सिरसौद के दण्ड प्रक्रिया संहिता की धारा 107, 116(3), 151 के प्रकरणों का निराकरण एवं कानून व्यवस्था संबंधी समस्त कार्य, तहसील की आ.का., नायब नाजिर, स्थापना, जमादार माल, आवक-जाबक, सिविल सूट, निर्वाचन, आ र्सच लाइसेंस वावत् आवेदन पत्रों की जांच, पी.जी., प्रोटोकॉल तथा अन्य किसी को न सौपी गई शाखा के प्रभारी अधिकारी, तहसील के लोक सूचना अधिकारी, श्री सिद्धेश्वर महादेव मंदिर, श्री गौरखनाथ मंदिर, मां राजेश्वखरी मंदिर, श्री बांकड़े मंदिर, श्री खेड़ापति मंदिर, कालीमाता मंदिर, श्री चबूतरा महादेव मंदिर एवं श्री कलिया मर्दन मंदिर की व्यवस्थाओं में सचिव के रूप में कार्य, समय-समय पर सौंपे गए अन्य कार्य संपादित किए जाएंगे। 

नायब तहसीलदार एवं कार्यपालिक मजिस्ट्रेट तहसील शिवपुरी नीलम परसेंडिया द्वारा राजस्व निरीक्षक वृत-एक सुभाषपुरा के समस्तह हल्कों पर पीठासीन अधिकारी के रूप में न्यायालयीन एवं प्रशासनिक कार्य, पुलिस थाना सुभाषपुरा, गोपालपुर एवं ब हारी के दण्ड प्रक्रिया संहिता की धारा 107, 116(3), 151 के प्रकरणों का निराकरण एवं कानून व्यवस्था संबंधी समस्त कार्य, तहसील की नकल शाखा, लोक सेवा गारंटी, जनसुनवाई एवं रिकॉर्ड रूम के प्रभारी अधिकारी, तहसील के सहायक लोक सूचना अधिकारी एवं सहायक प्रोटोकॉल अधिकारी, तहसील की बासिल बांकी नवीस, एपीडी, प्रमाण पत्र शाखा एवं पी.जी.सेल के प्रभारी अधिकारी, श्री सिद्धेश्वर महादेव मंदिर, श्री गौरखनाथ मंदिर, मां राजेश्वकरी मंदिर, श्री बांकड़े मंदिर, श्री खेड़ापति मंदिर, कालीमाता मंदिर, श्री चबूतरा महादेव मंदिर एवं श्री कलिया मर्दन मंदिर की व्यवस्थाओं में तहसीलदार की सहायक अधिकारी के रूप में कार्य, भैरोदास महाराज की तपोस्थली एवं खेरे बाले हनुमानजी मंदिर प्रबंधन समिति के सचिव की हैसियत से समस्त कार्य, समय-समय पर सौंपे गए अन्य कार्य, सप्ताह में दो दिन सोमवार एवं शनिवार मु यालय सुभाषपुरा पर न्यायालीन कार्य करेंगी तथा शेष दिवसों में तहसील मु यालय पर कार्य संपादित करेंगी।