पप्पू गुर्जर गैंग का 5 हजार का ईनामी डकैत गिरफ्तार

शिवपुरी। पोहरी के उमरर्ई के जंगल से कल एडी टीम और पोहरी थाना पुलिस ने पप्पू गुर्र्जर गैंग में सक्रिय भूमिका निभाने वाले 5 हजार रूपए के र्ईनामी बदमाश बाबू गुर्जर को हथियार और दैनिक उपयोग के सामान के साथ गिरफ्तार किया हैं। 

उक्त डकैत किसी बड़ी बारदात को अंजाम देने की फिराक में था। जिसकी लोकेशन ल बे समय से पुलिस को मिल रही थी। पकड़ा गया डकैैत बाबू गुर्जर पर कोलारस थाने में गंभीर मामला भी दर्ज है। जिसे पुलिस खंगाल रही है। 

प्राप्त जानकारी के अनुसार पिछले कई दिनों से पोहरी, बैराड़ और गोपालपुर के जंगलों में हथियारबंद बदमाशों के होने की जानकारियां पुलिस को प्राप्त हो रहीं थी हाल ही में एक गांव में कुछ बदमाशों को ग्रामीणों ने देखा था तब से ही पुलिस आसपास के जंगलों में सर्चिंग अभियान चला रही थी। 

बीती रात्रि लगभग 8.15 बजे पुलिस और एडी टीम उमरई के जंगल में सर्चिंग कर रही थी जहां एक युवक उन्हे जंगल में छिपता हुआ दिखा जिसे टीम ने घेरकर उसे दबोच लिया। पकड़े गए युवक ने अपना नाम बाबू पुत्र रतिराम गुर्जर निवासी ट्रांसपोर्ट नगर बहोड़ापुर ग्वालियर बताया। 

आरोपी ने पुलिस को यह भी बताया कि वह पप्पू गुर्जर गैंग का सक्रिय सदस्य भी रहा है और वह बारदात करने यहां आया था। पुलिस ने डकैत के पास से एक 12 बोर का देशी कट्टा, पांच जिंदा राउण्ड, एक बैग जिसमें दैनिक उपयोग का सामान रखा हुआ था जिसे जप्त कर लिया।

पुलिस को यह भी ज्ञात हुआ है कि उक्त बदमाश पर वर्र्ष 2011 में गैंग के सक्रिय रहने के दौरान कोलारस थाने में भी प्रकरण पंजीबद्ध है। जिसकी डिटेल पुलिस खंगाल रही है। हालांकि पुलिस ने डकैत के खिलाफ 25/27 आ र्स एक्ट का प्रकरण दर्ज कर लिया है। 
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!