
सुरक्षा की दृष्टि से प्रशासन ने आसपास की दुकानें और मकानों को खाली करा लिया है और इस लटकी इमारत को जमींदोज करने की योजना बनार्ई जा रही है। मौेके पर एसडीएम रूपेश उपाध्याय सहित नायब तहसीलदार नीलम पड़सेरिया के साथ नपा के अधिकारी भी मौके पर मौजूद हैं। समाचार लिखे जाने तक प्रशासन मदाखलत दस्ते के साथ मौके पर मौजूद था।
प्राप्त जानकारी के अनुसार आनंद पुत्र श्याम जैन निवासी टेकरी निचला बाजार के स्वामित्व की 8&60 की भूमि पर सोने चांदी के आभूषणों का शोरूम खोलने के लिए चार मंजिला इमारत का निर्र्माण किया जा रहा था। आज सुबह मजदूर नीचे तल घर की खुदार्ई कर रहे थे जहां काली मिट्टी होने के कारण भवन के पीछे के प्लर जमीन में धसक गए जिससे इमारत का पिछला हिस्सा जमीन में बैठ गया और बिल्डिंग तिरछी हो गई।
अचानक हुए इस हादसे वहां भगदड़ मच गर्ई और आसपास के लोग बड़ी सं या में एकत्रित हो गए। इमारत धसकने से वहां काम करने वाले मजदूर भी भाग कर सडक़ पर आ गए। घटना में सुखद पहलू यह रहा कि इमारत धसक कर गिरी नहीं, नहीं तो एक बड़ा हादसा घटित हो सकता था।
सूचना पाते ही जिला प्रशासन की ओर से एसडीएम रूपेश उपाध्याय, नायब तहसीलदार नीलम पडसेरिया, नपा के सब इंजीनियर आरडी शर्र्मा सहित नपा दस्ता मौके पर पहुंच गया।
आसपास के मकान खाली कराने के लिए जारी किए नोटिस
इमारत के धसकने के बाद सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए एसडीएम रूपेश उपाध्याय ने नपा अधिकारियों निर्देश दिए कि वहां मौैजूद मकानों में रहने वाले लोगों को जल्द से जल्द हटाया जाए और नोटिस जारी कर इस बावत की सूचना दी जाए।
एसडीएम के आदेश के बाद नपा ने देवेन्द्र आदिवासी, एसकेएस चौहान एक अन्य भवन स्वामी को नोटिस जारी कर मकान खाली करने के निर्देश दिए हैं जिसके बाद उक्त इमारत को ढहाया जाएगा।