शहर के नालों पर एनजीटी सख्त, अगली सुनवाई 27 को

शिवपुरी। शहर के नालों को कब्जामुक्त कर उन्हें साफ करने के साथ पुराने स्वरूप में लाए जाने के लिए एनजीटी भोपाल में लगी जनहित याचिका पर मंगलवार को सुनवाई हुई। 

एनजीटी ने कार्य की शुरूवात न होने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए अगली तारीख 27 जनवरी को अन्य विभाग प्रमुखों को भी तलब किया है। सुनवाई मे नपा सीएमओ रणवीर कुमार उपस्थित हुए। चूंकि शहर में अभी तक नालों की साफ-सफाई ही शुरू नही हो पाई है और इसके लिए सीएमओ ने पीएचई को भी जिम्मेदार ठहराया। 

याचिकाकर्ता विजय तिवारी ने बताया कि एनजीटी ने अब 27 जनवरी की तारीख पर नपा अधिकारियों के अलावा पीएचई व पीडब्लूडी के विभाग प्रमुखों को भी तलब किया है। ताकि आपसी सामंजस्य के साथ काम शुरू हो और जल्द से जल्द शहर के नालों को पुराने स्वरूप में लाया जा सके।