पहले दिन 2 लाख 61 हजार बच्चों ने पी दो बूंद जिन्दगी की

शिवपुरी। राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान के तहत जिले में बनाए गए 1954 टीकाकरण केन्द्रों पर आज जन्म से लेकर पांच वर्ष तक के 2 लाख 61 हजार के लगभग बच्चों को पोलियो की दवा पिलाई गई। ऐसे बच्चे जो किसी कारणवश टीकाकरण केन्द्रों पर आज पोलियो की दवा पीने से वंचित रह गए हैं, उन बच्चों के लिए टीकाकरण के दल घर.घर जाकर आज और कल दवा पिलाएगें।

करैरा में विधायक श्रीमती शकुन्तला खटीक एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस अनुराग सुजानिया विकासखण्ड नरवर में जिला पंचायत सदस्य श्री राजेन्द्र सिंह रावत ने विकासखण्ड बदरवास में नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती प्रयाग बाई परिहार ने विकासखण्ड खनियांधाना में विधायक प्रतिनिधि श्री जितेन्द्र खरे ने नगर पंचायत अध्यक्ष संजय पाराशर ने विकासखण्ड कोलारस में विधायक प्रतिनिधि ओपी भार्गव एवं भाजपा मण्डल अध्यक्ष विपिन खेमरिया ने टीकाकरण केन्द्रों पर पहुंचकर बच्चों को पोलियों की दवा पिलाई। 

राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान के तहत रविवार को ऐसे बच्चे जो किन्ही कारणों से पोलियों की खुराक नहीं पी सके है उनके लिए टीकाकरण दल 30 एवं 31 जनवरी 2017 को घर.घर जाकर बच्चों को पल्स पोलियो की दवा पिलाई जाएगी।
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!