
हुआ यह कि दोनों माँ बेटे राशन लेने कन्ट्रोल पर गए थे। जहां से लौटते समय अलगी मोड पर शिवपुरी की ओर से आ रहे एक गैस टेंकर क्रमांक जी जे 12 एस 2284 के चालक ने तेजी व लापरवाही से टेंकर चलाया जिससे वह अनियंत्रित हो गया और टेंकर मृतिका रमकू बार्ई अहिरवार के नेत्रहीन पुत्र पातीराम अहिरवार की ओर आने लगा।
जिसे देखकर वृद्धा ने अपने पुत्र को बचाने के लिए धक्का दे दिया, लेकिन वृद्धा वहीं गिर गर्ई जिससे टेंकर उसके ऊपर से निकल गया और वृद्धा की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। पुलिस ने इस मामले में ट्रक चालक के खिलाफ भादवि की धारा 304 ए के तहत मामला दर्ज कर लिया है।