
जानकारी के अनुसार बीते कुछ दिनों से बालाजीधाम मंदिर के बाहर एक मानसिक रूप से विक्षिप्त युवक घूमता रहता था और जहॉ रोड़ किनारे ही सो जाता था। बीते रोज भी पागल भिखारी रोड़ किनारे सो गया। रात्रि में अज्ञात वाहन ने युवक को रौंध दिया।
जिससे युवक की मौके पर ही मौत हो गई। सुबह जब इस बात की सूचना स्थानीय लोगो को लगी तो उन्होंने पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने राहगीर विशाल पुत्र राजेन्द्र यादव उम्र 20 वर्ष निवासी कमलागंज की रिपोर्ट पर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज कर लिया है।