
जानकारी के अनुसार मनियर निवासी धु्रव धाकड़ की चार बेटियां हैं और धु्रव धाकड़ मजदूरी कर अपने परिवार का भरण पोषण करता है। परिजनों के अनुसार धु्रव की पांच वर्षीय बेटी नीलम व तीन वर्षीय तनु कल शाम जब खेलकर लौटीं तो उन्हें उल्टी हुई। उल्टी के बाद उनकी हालत बिगडऩा शुरू हो गई, लेकिन धु्रव के मजदूरी पर होने के कारण कुछ देर किसी ने ध्यान नहीं दिया।
देर रात लगभग 10 बजे जब धु्रव का बड़ा भाई विजय ग्वालियर से लौटकर आया तो वह इन दोनों बच्चियों को लेकर जिला चिकित्सालय लाया, जहां नीलम की इलाज के दौरान मौत हो गई जबकि तनु को चिकित्सकों ने ग्वालियर रैफर कर दिया, लेकिन ग्वालियर में भी तनु को बचाया नहीं जा सका और आज सुबह 5 बजे उसकी भी मौत हो गई। फिलहाल मौत का कारण अज्ञात बना हुआ है। माना यह जा रहा है कि इन बच्चियों ने धोखे में किसी जहरीली वस्तु का सेवन कर लिया है। पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति का पता चल सकेगा।
बताया यह भी गया है कि ध्रुव मानसिक रूप से हल्का सा विक्षिप्त है। जिसने बीते रोज मूंगफली के दानों में दबाई मिलाकर रख दी थी। दोनो बच्चीयों के खेलने से लौटने पर दोनो मासूमों ने दबाई मिली मूंगफली खा ली। जिससे उनकी हालात बिगडने लगी थी। बताया यह भी गया है कि उक्त युवक की पत्नि भी मानसिक रूप से ठीक नहीं है जो बच्चों का भी ध्यान नहीं रख पाती।
दूसरी और सूत्रों का कहना है कि धु्रव की चार बच्चीयां होने से वह परेशान था और शायद इन बच्चीयों को खत्म करने के उद्देश्य से उसने जहर मिलाया हो, पर यह कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।