शिवपुरी। सरस्वती विद्यापीठ आवासीय विद्यालय शिवपुरी द्वारा विजय दिवस नगर के कस्टम गेट पर स्थित जय स्त भ पर समारोह पूर्वक मनाया गया । इसमें सर्व प्रथम अस्पताल चौराहे से एक रैली निकाल कर जय स्त भ पर 1971 भारत-पाक युद्ध के शहीदो को याद किया गया।
स्मारक का पूजन करने के पश्चात प्राचार्य श्री हेमन्त दीक्षित ने अपने उद्वोधन में बताया कि आज ही के दिन 1971 में भारत-पाकिस्तान युद्ध के पाकिस्तान के 93000 सैनिको ने जनरल नियाजी के नेतृत्व में भारतीय लै िटनेन्ट जनरल जगजीत सिंह अरोरा के समक्ष बिना सर्त समर्पण किया था। हम सभी भारतीयों की यह एक बहुत बडी जीत थी। इसके पश्चात सभी छात्रों के सी.आर.पी.एफ के ट्रेनिंग सेन्टर ले जाया गया।
जहॉ पर सी.आर.पी.एफ के डी. आई श्री आर.एस चौहान ने सभी छात्रों का स्वागत किया । एवं सरदार पोस्ट की फतह की सी.आर.पी.एफ वीडियो दिखाई तथा सैना के अत्याधुनिक हथियार तथा उनके काम करने का प्रत्यक्ष प्रदर्शन सी.आर.पी.एफ के जवानों ने किया। अंत मे सैना आतंकवादियों से कैसे लडती है। इसका प्रत्यक्ष प्रदर्शन करके बच्चों के सामने किया।
इस दल का नेतृत्व श्री गोपाल सिंह राठोड, श्री प्रयाग नारायण शर्मा, श्री भरतराज त्रिपाठी, श्री महेश वर्मा ,श्री सुरेन्द्र सिंह चौहान , श्री प्रदीप सिंह चौहान, डॉ. श्री अंकुश पाल, श्री पुरूषोत्तम शर्मा श्री दिलीप शर्मा एवं शिशु मन्दिर अस्पताल चौराहा के प्राचार्य श्री शिवकुमार तिवारी व आचार्य एवं दीदीयां मु य रूप से उपस्थित रही।