तेरहवीं में शामिल होकर लौट रहे युवकों की बाईक भिड़ी, एक की मौत तीन घायल

शिवपुरी। जिले के सिरसौद थानांतर्गत ग्राम आंकुर्सी के मोड़ पर दो बाइकों के बीच हुई भिड़ंत में चार लोग बुरी तरह घायल हो गए जिनमें से एक व्यक्ति की ग्वालियर ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई। मृतक किसी तेरहवीं में शामिल होकर अपने गांव लौट रहा था। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। 

जानकारी के अनुसार ग्राम तिघरी में आयोजित एक तेरहवीं के कार्यक्रम में से शामिल होकर लौट रहे ग्राम अतवेई निवासी दाताराम पुत्र लोहरे राम यादव उम्र 55 साल, पर्वत सिंह पुत्र तेज सिंह यादव उम्र 50 साल की बाइक विपरीत दिशा से आ रहे जाखनौद निवासी दुर्ग सिंह पुत्र कन्हैया लाल यादव उम्र 30 साल व जगदीश पुत्र मानसिंह यादव उम्र 30 साल की बाइक से आंकुर्सी के मोड़ पर उनकी बाइक टकरा गई। 

हादसा इतना जबरदस्त था कि दोनों बाइकों पर सवार चारों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें सिरसौद पुलिस इलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर आई। अस्पताल में उनकी गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें ग्वालियर रैफर कर दिया। ग्वालियर जाते समय रास्ते में पर्वत सिंह पुत्र तेज सिंह यादव की मौत हो गई। पुलिस ने मामले की विवेचना शुरू कर दी है।
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!