
गंभीर हालत में कर्मचारी को इलाज के लिए ग्वालियर ले जाया गया, जहां रविवार को इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर विवेचना प्रारंभ कर दी है।
जानकारी के अनुसार मुकेश पुत्र रूपसिंह लोधी उम्र 21 वर्ष निवासी शंकरपुर भडोरा बिजली ठेकेदार के यहां काम करता है। इसी दौरान विगत 2 नव बर 2016 को विद्युत सप्लाई को बंद करवाने के बाद मुकेश भडोरा में खंबे पर चढक़र काम कर रहा था, लेकिन अचानक विद्युत सप्लाई चालू कर दी गई थी।
जिससे मुकेश को जोर से करंट का झटका लगा और मुकेश खंबे से सीधे जमीन पर नीचे गिरा। हादसे में मुकेश के सिर में चोट आई। इसके बाद मुकेश को इलाज हेतु ग्वालियर ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान मुकेश की रविवार को मौत हो गई। कल पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर विवेचना प्रारंभ कर दी है।