
जानकारी के अनुसार दिनारा में संचालित टीव्हीएस बाईक के शोरूम सांई मोटर्स के मालिक प्रवीण लिधोरिया बीती शाम अपने शोरूम को बंद करके अपने घर चले गये। तभी रात्रि में अज्ञात चोरों ने शोरूम को निशाना बनाकर शटर उचकाकर पांच बाईक 1 अपाचे, 2 स्पोर्ट,1 स्टार सिटी और 1 विक्टर बाईक को चोरी करके भागने लगे।
तभी रात्रि गस्त कर रही पुलिस को दुकान की शटर उचकी हुई दिखाई दीघ्। तो पुलिस ने अपनी सक्रियता दिखाते हुए घेराबंदी की। इस घेराबंदी के चलते चोर एक बाइक बैरियर की ओर, दो करैरा की ओर जरागवा के पास,एक पिछोर रोड पर रोड से दूर छोड़ कर भाग गए। इस घटना में पुलिस को चार बाईकें बरामद हुई थी। उसके बाद पुलिस ने और सर्चिंग की तो एक और बाईक खेत से बरामद कर ली। पुलिस की इस सक्रियता के चलते बाईक बरामद होने पर शोरूम के संचालक ने पुलिस का शुक्रियादा किया।