रेत माफियाओं पर बड़ी कार्यवाही, 18 डंपर दबौचे

करैरा। जिले के करैरा अनुविभाग के सीहोर थाना क्षेत्र के सीहोर से 8 किलोमीटर दूर सिंध नदी पर अवैध रूप से रेत भर रहे 18 ड पर पुलिस ने पकड़े है। पकड़े गये डंपरों की सूचना पुलिस ने प्रशासन को दी। लेकिन प्रशासन देर रात्रि तक मौके पर नहीं पहुॅच सकी। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

जानकारी के अनुसार बीती रात्रि पुलिस अधीक्षक सुनील पाण्डे को मुखविर से सूचना मिली की सिंध नदी के किनारे सीहोर थाना क्षेत्र में रेत का अवैध परिवहन किया जा रहा है। इस पर पुलिस अधीक्षक ने तत्काल सीहोर थाना प्रभारी धर्मसिंह कुशवाह को इस पर कार्यवाही के लिये निर्देशित किया। रात्रि लगभत 2 वजे सीहोर थाना प्रभारी मय दल के सिंध नदी के किनारे पहुॅचें और देखा कि सिंध नदी से रेत माफियाओं द्वारा रेत का परिवहन करते हुए 18 डंपरों को पकड़ा है।

बताया गया है कि पुलिस की इस कार्यवाही को देखकर रेत माफिया ड परों को खाली करके भागने लगे। तब तक पुलिस ने इन 18 डंपरों को दबौच लिया है। उक्त मामले की सूचना रात्रि में ही थाना प्रभारी ने प्रशासन को दी। लेकिन प्रशासन की टीम देर रात्रि तक मौके पर नहीं पहुॅची। अल सुबह तहसीलदार और अनुविभागीय अधिकारी मौके पर पहुॅचे है। बताया गया है उक्त रेत माफिया ग्वालियर के है जो यहां से रेत का उत्खनन कर ग्वालियर में भेज दिया।

Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!