जिला स्तरीय खेलो इंडिया प्रतियोगिता 15 दिसम्बर से

शिवपुरी। खेल और युवा कल्याण विभाग के तत्वावधान में केन्द्र शासन की नवीन खेल योजना खेलो इंडिया में इस वर्ष 10 खेलों को शामिल किया गया, जो खेल शामिल किये गये है वे इस प्रकार है एथलेटिक्स,जूडो,कुश्ती, बॉक्सिंग, व्हालीबॉल, कबड्डी, हॉकी, फुटबॉल, टेबल टेनिस, बास्केटबॉल, खेलों को शामिल किया गया है। जिसमें अंडर-14 एवं 17 वर्ष के बालक,बालिका भाग ले सकते है, चाहे वे अध्ययनरत हो अथवा गैर अध्ययनरत छात्र भाग ले सकते है।

जिला स्तरीय खेलों इंडिया की समस्त तैयारियां कलेक्टर ओपी श्रीवास्तव, व पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार पाण्डेय जी के कुशल मार्गदर्शन में पूर्ण कर ली गई है। संभागीय खेल और युवा कल्याण अधिकारी  एम.के. धौलपुरी ने बताया कि विकास खण्ड स्तर पर खिलाडिय़ों का चयन कर जिला स्तर पर खिलाडिय़ों को शामिल कराया जावेगा। समस्त खिलाड़ी ग्रामीण युवा समन्वयक व उत्कृष्ठ विद्यालय के व्यायाम निर्देशक एवं विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी से स पर्क कर भाग ले सकते है। 

जिला स्तरीय दो दिवसीय आयोजन  दिनांक 15 को प्रात: 9.30 बजे से अंडर-14 एवं 17 के बालक, बालिका खिलाड़ी खेल- बॉक्सिंग, एथलेटिक्स, जूडो, टी.टी., कुश्ती एवं बॉस्केटबॉल में भाग ले सकते है तथा दिनांक 16 को कबड्डी, व्हालीबॉल, हॉकी, फुटबॉल खेल में भाग ले सकते है। समस्त आयोजन जिला खेल परिसर, जाधव सागर के पास पुरानी शिवपुरी स्टेडियम पर आयोजित होंगे। 

प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए बालक, बालिका खिलाडिय़ों को निर्धारित प्रपत्र में आवेदन करना अनिवार्य है। आवेदन पत्र के साथ नवीन पासपोर्ट साईज का फोटो, आयु प्रमाण पत्र हेतु अध्ययनरत् खिलाडिय़ों को अंक सूची और गैर अध्ययनरत् खिलाडिय़ों को जन्म प्रमाण पत्र(नगर पालिका, नगर परिषद/सरपंच द्वारा जारी प्रमाण पत्र) संलग्न करना अनिवार्य है। एक खिलाड़ी एक ही खेल में भाग ले सकेगा। ऑनलाईन आवेदन किया जाना है। समस्त संलग्न सहपत्रों की मूलप्रति साथ लाना अनिवार्य है। जिले से चयनित खिलाड़ी संभाग में भाग ले सकेंगे। 

Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!