भाभी की बहन को लेकर भाग गया देवर, मामला दर्ज

बदरवास। जिले के बदरबास थाना क्षेत्र के अ बेडकर कॉलोनी में निवासरत एक नाबालिग बालिका को उसी की बहिन का दामाद लेकर भाग गया। इस बात की शिकायत परिजनों ने पुलिस बदरबास थाने में दर्ज कराई जहा पुलिस ने अपहरण का मामला दर्ज कर लिया है।

जानकारी के अनुसार पूर्ति पुत्री राजू बंशकार उम्र 16 साल घर से बाजार की कहकर निकली। देर रात तक बापिस नहीं आई तो परिजनों ने बालिका को हर संभब जगह पर तलाश की जब बालिका नहीं मिली तो उसके प्रेम प्रंसग का पता लगाया तो सामने आया कि बालिका का प्रेम उसकी बहिन के देवर कमलेश बंसकार निवासी तिलेल जिला राजगढ़ से निकलकर सामने आया।

परिजनों ने उक्त बात को लेकर पंचायत बुलाई और मामला नहीं सुलझा तो बदरबास थाने पहुॅचकर संदेही कमलेश बंसकार के खिलाफ धारा 363,366 ताहि, 7/8 पास्को एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!