
जानकारी के अनुसार पूर्ति पुत्री राजू बंशकार उम्र 16 साल घर से बाजार की कहकर निकली। देर रात तक बापिस नहीं आई तो परिजनों ने बालिका को हर संभब जगह पर तलाश की जब बालिका नहीं मिली तो उसके प्रेम प्रंसग का पता लगाया तो सामने आया कि बालिका का प्रेम उसकी बहिन के देवर कमलेश बंसकार निवासी तिलेल जिला राजगढ़ से निकलकर सामने आया।
परिजनों ने उक्त बात को लेकर पंचायत बुलाई और मामला नहीं सुलझा तो बदरबास थाने पहुॅचकर संदेही कमलेश बंसकार के खिलाफ धारा 363,366 ताहि, 7/8 पास्को एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है।