
जानकारी के अनुसार बीते 2 नबंवर को ईलया पुत्री नबाब खांन उम्र 2 वर्ष घर के बाहर खेल रही थी। अचानक बालिका गायब हो गई। बालिका के गायब होने पर परिजनों ने हर संभब जगह पर बालिका को खोजा। बालिका नही मिली तो परिजनों ने उक्त बालिका के गायब होने पर देहात थाना क्षेत्र में अपहरण का मामला दर्ज कराया था।
पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई थी तभी सूचना मिली की तलैया मोहल्ले के पीछे तलैया में उक्त बालिका की लाश पड़ी हुई है। पुलिस ने मौके पर पहुॅचकर बालिका की लाश को तलैया से निकलबाया।
इस घटनाक्रम में अनुमान लगाया जा रहा है कि बालिका खेलते खेलते तलैया में पहुॅच गई है। जहॉ संभबत: डूबने से बालिका की मौत हो गई है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।